Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने खाया जहर, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

suicide

महिला ने तीन बेटों के साथ खाया जहर

अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र में कथित तौर पर छेड़छाड़ से परेशान 17 वर्षीय एक छात्रा ने शुक्रवार को जहर खा लिया जिसे नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में छात्रा के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की बात कही है।  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि छह नवंबर को 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के परिजनों ने पिसावा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पटेल ने कहा कि क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में मामले की जांच चल रही है और आरोपियों को गिरफÞ्तार करने के लिए पुलिस टीम बनाई गई है।

गोरखपुर में 42 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अभी तक 322 मरीजों की मौत

उन्होंने कहा कि अगर पुलिसकर्मियों के खिलाफ लापरवाही का आरोप सही पाया गया तो उनके खिलाफ  कार्रवाई  की जाएगी।   परिजनों का आरोप है कि पिछले तीन सप्ताह से वे लोग पुलिस से शिकायत कर रहे थे लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। पहले इस मामले में अज्ञात और इसके बाद तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली नेता पुलिस पर मामला वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे।

पटेल ने बताया कि परिवार के सदस्यों का आरोप है कि छात्रा जब स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी तो मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उससे छेड़छाड़ की और मोबाइल से उसकी तस्वीर भी ले ली।  परिजनों का आरोप है कि युवकों ने छात्रा के साथ ही उसके भाई और पिता को मारने की धमकी दी। बाद में उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी कर दी।

Exit mobile version