Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टीआरपी घोटाला : सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस आयुक्तों के साक्षात्कार देने पर जताई चिंता

5 judges of supreme court corona positive

5 judges of supreme court corona positive

 

नई दिल्ली। टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (टीआरपी) के कथित घोटाले में मुंबई पुलिस द्वारा दिए गए समन के खिलाफ रिपब्लिक टीवी की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह पुलिस आयुक्तों द्वारा साक्षात्कार देने को लेकर चिंतित हैं।

जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच जिसमें जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी भी हैं। सभी ने कहा हम पुलिस आयुक्तों के साक्षात्कार देने के बारे में चिंतित हैं। बता दें कि इस घोटाले को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कई चैनलों पर इंटरव्यू भी दिया था।

वायनाड के सांसद राहुल गांधी नहीं कर सके स्कूल का ऑनलाइन उद्घाटन

रिपब्लिक टीवी की ओर से मामले का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे से कोर्ट ने मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट में स्थानांतरित कराने के लिए कहा है। शीर्ष अदालत ने कहा कि सीआरपीसी के तहत जांच का सामना करने वाले किसी भी सामान्य नागरिक की तरह याचिकाकर्ताओं को भी पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए। शीर्ष अदालत ने साल्वे से कहा कि हमें हाईकोर्ट में विश्वास रखना चाहिए।

बलिया फायरिंग : सीएम योगी ने SDM, CO को निलंबित करने के दिये आदेश

वहीं मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी की सीबीआई जांच की मांग का विरोध करते हुए कहा है कि चैनल यह तय नहीं कर सकता कि किस एजेंसी को मामले की जांच करनी चाहिए। साथ ही मुंबई पुलिस ने आरोप लगाया है कि अर्नब गोस्वामी गवाहों को धमका रहे हैं और डरा रहे हैं। पुलिस ने कुछ दिनों की जांच के बाद रिपब्लिक टीवी, इंडिया टुडे टीवी, फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा को आरोपी बताया है।

Exit mobile version