मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी को जमानत दे दी है। बता दें कि खानचंदानी को कथित टेलीविजन रेटिंग पाइंट (टीआरपी) घोटाले में मुंबई पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था। वह 15 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में थे। खानचंदानी को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है।
Mumbai: Esplanade Court grants bail to Republic TV CEO Vikas Khanchandani. He was under police custody till December 15th in alleged TRP manipulation case.
— ANI (@ANI) December 16, 2020
बता दें कि फर्जी टीआरपी घोटाला अक्टूबर में सामने आया था, जब रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने हंसा रिसर्च ग्रुप के माध्यम से एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी के आंकड़ों में हेराफेरी कर रहे हैं।
उत्तराखंड में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार 100 फीट गहरी खाई में गिरी, एक की मौत
हंसा, बार्क की उन कंपनियों में शामिल है, जो घरों में देखे जाने वाले चैनलों व दर्शक संख्या आदि को लेकर शोध करती है। टीआरपी, चुनिंदा घरों में दर्शकों के डाटा को रिकॉर्ड करके मापता है, जो विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण होता है। पुलिस के अनुसार इन घरों में से कुछ को रिपब्लिक टीवी और कुछ अन्य चैनलों को देखने के लिए रिश्वत दी जा रही थी।
टीआरपी फर्जीवाड़े में विकास खानचंदानी समेत अब तक कुल 13 को गिरफ्तार किया जा चुका है। हंसा रिसर्च के अधिकारी नितिन देवकर की शिकायत पर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 6 अक्टूबर का केस दर्ज किया था।