Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टीआरएस विधायक नोमुला नरसिम्हैया का दिल का दौरा पड़ने से निधन

TRS MLA Nomula Narasimhaiah passed away

TRS MLA Nomula Narasimhaiah passed away

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) विधायक नोमुला नरसिम्हैया का मंगलवार को यहां एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। चौंसठ वर्षीय श्री नरसिम्हैया जाने-माने अधिवक्ता भी रहे।

वह आंध्र प्रदेश के नाकरेकल सीट से से दो बाद विधायक निर्वाचित हुए थे।

50 लाख रूपए की सरकारी राशि के गबन करने के मामले में दो पर केस दर्ज

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री नरसिम्हैया के निधन से पार्टी और उनके निर्वाचन क्षेत्र की जनता को अपूरणीय क्षति हुई है।

श्री राव ने दिवंगत विधायक के परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है।

Exit mobile version