Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन को ट्रक ने मारी टक्कर, बहन की मौत

Bolero

road accident

जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब साढ़े दस बजे परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार भाई-बहन को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर (Collided) मार दी, जिससे बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना बदलापुर थानाक्षेत्र में पूरा मुकुंद गांव के पास फोरलेन हुई। प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी आदित्य सिंह(23) अपनी बहन अदिति सिंह (22) को बाइक पर बैठाकर आज राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ में बीकाम की परीक्षा दिलाने जा रहा था। आदित्य सिंह अपने नाना राज बहादुर सिंह निवासी रीठी थाना सिकरारा के घर रात को रूका था।

आदित्य सुबह नाना के घर से ही परीक्षा दिलाने के लिए बहन को बाइक पर बैठाकर निकला, जैसे ही पूरा मुकुंद गांव के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर (Collided) मार दिया। इससे आदित्य सिंह घायल हो गए और अदिति सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल आदित्य सिंह ने मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version