Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शुभेंदु अधिकारी के काफिले की कार से हुई ट्रक की टक्कर, बाल-बाल बचे BJP नेता

Shubhendu Adhikari

Shubhendu Adhikari

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari ) के काफिले की कार की टक्कर ट्रक से हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में नीली बत्ती लगी हुई एस्कॉर्ट कार (WB32 AK4954) बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हालांकि, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari ) सुरक्षित हैं। उन्होंने खुद हादसे में क्षतिग्रस्त कार की फोटो ट्विट कर जानकारी दी है। शुभेंदु ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से किसी को चोट नहीं आई। मैं घायल नहीं हूं। मैं ठीक हूं।

शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने ट्वीट कर बताया कि मेरे काफिले की सीआरपीएफ एस्कॉर्ट कार में एक भारी वाहन ने टक्कर मार दी। भगवान जगन्नाथ की कृपा से किसी को चोट नहीं आई। मैं घायल नहीं हूं और निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा। फोन पर मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी करने वाले लोगों का मैं आभारी हूं और सभी को आश्वस्त करता हूं कि मैं ठीक हूं।

Exit mobile version