Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खड़े डंफर में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, डंफर चालक-परिचालक की मौत

Truck-Trolley Collision

Truck-Trolley Collision

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-कानपुर हाइवे पर खड़े डंफर में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर (Collided) मार दी। हादसे में डंफर के नीचे टायर की हवा चेक कर रहे चालक-परिचालक की दबने से मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने टायर के नीचे दबे दोनों के शवों को निकालकर आरोपित ट्रक चालक को हिरासत में लिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर एक ट्रक ने खड़े डंफर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में डंफर के नीचे बैठकर टायरों की हवा चेक रहे डंफर चालक और परिचालक की दबकर मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक चालक व परिचालक के शवों को कब्जे में लेकर आरोपित ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक चालक की पहचान अजय पाल सिंह भदौरिया निवासी ग्राम अंगदपुरा थाना अटेर जिला भिंड मध्यप्रदेश और परिचालक की महिपाल के रूप में शिनाख्त हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

Exit mobile version