तेज रफ्तार ने खुशी के माहौल को पल भर में मातम में बादल दिया। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के सुहवल गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 2 बोलेरो समेत 3 वाहनों में टक्कर मार दी।
इस हादसे में बोलेरो सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें देर रात उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
ऑक्सीजन सप्लाई में किसी ने अड़चन डाली, तो हम उसे फांसी पर लटका देंगे : हाईकोर्ट
गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर गांव से दो बोलेरो व एक जाइलो वाहन पर सवार होकर लोग मऊ जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के टेकईपुर मऊ गांव में तिलक चढ़ाने गए थे। तिलक समारोह संपन्न होने के बाद देर रात तीनों वाहन वापस घर लौट रहे थे। आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के सुहावल गांव के समीप सड़क किनारे तीनों वाहनों खड़े हुए थे। इसी दौरान चिरौयाकोट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों वाहनों को टक्कर मार दी।
आनन-फानन में स्थानीय नागरिकों की मदद से 11 घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई।
कोविड हॉस्पिटल दिन में दो बार सार्वजनिक करें खाली बेडों की संख्या : योगी
मृतकों में रामजीत सिंह, देवेश शर्मा उर्फ मल्लू, सच्चिता सिंह और जनार्दन चैहान की मौत हो गई. वहीं अजय तिवारी, रवि पांडेय, रमाकांत पांडेय, सन्नी पांडेय, हीरा शर्मा, हरिकेश पांडेय, आगमक खान गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर वारणसी के लिए रेफर कर दिया है।