Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रक चालक और खलासी को बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Constable

Constable shot during a fight

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार की रात ट्रक खड़ी कर सो रहे चालक और खलासी पर अधाधुंध गोलियां चलाई। ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भदोही कोतवाली के इंदिरा मिल के पास रात में फर्रुखाबाद के रहने वाले ट्रक चालक नन्हे लाल और खलासी विशाल कालीन कंपनी में प्रयोग होने वाली काती को उतारने आए थे।

रात में इंदिरामिल के पास दोनों लोग ट्रक में सो रहे थे उसी दौरान बदमाशों ने ट्रक का दरवाजा खटखटाया जैसे दरवाजा खुला तो बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

‘वैक्सीन लगवाओगी तो ब्रेकअप कर लूंगा’, गर्लफ्रेंड को प्रेमी ने दी धमकी

पुलिस अधीक्षक भदोही आरबी सिंह के अनुसार खलासी की गर्दन में गोली लगी है। वहीं ड्राइवर को भी गोली लगी है। दोनों की हालत नाजुक होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि दोनों को गोली मारने वाले कौन थे और उन्होंने क्यों ट्रक चालक व खलासी को गोली मारी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Exit mobile version