प्रयागराज। कीडगंज थाना क्षेत्र के बारा खम्भा मोहल्ले में बीती रात ट्रक ड्राईवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
रीवा निवासी संदीप दुबे 21वर्ष अपनी मां के साथ कीडगंज बाराखम्भा में किराये का कमरा लेकर रहता था। जीवन यापन के लिए ट्रक चलाता था।
पुलिस के मुताबिक तनाव की वजह से संदीप ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद जब उसकी मां ने देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। काफी रात उसके पिता पहुंचे तो बताया कि वह हमेशा तनाव में रहता था।