लाहौल-स्पीति जिला के लाहौल खंड के अंतर्गत दारचा क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस हादसे में ट्रक सवार दो लोगों की मौत हो गई।
केलांग पुलिस थाना से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब पांच बजे ट्रक (एचपी 28-202069) दुर्घटनाग्रस्त हुआ और इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक में दो लोग सवार थे और दोनों की मौके पर मौत हो गई है। इनकी शिनाख्त की जा रही है।