रामपुर। मंगलवार सुबह 4 बजे एक ट्रक फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रेन के ऊपर पलट (Truck fell) गया। ट्रक पर बैठे 2 क्लीनर घायल हो गए।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर पवन कुमार (30) फरार हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली-लखनऊ रेलवे ट्रैक 6 घंटे के लिए बाधित रहा। इस दौरान करीब 10 ट्रेनें प्रभावित रहीं।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में जीरो पॉइंट से पहले मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे ओवरब्रिज पर दूध से भरा ट्रक जा रहा था। बेकाबू ट्रक कोसी के पुल के पास फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ता हुआ चंडीगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh Express) ट्रेन संख्या 12231 के इंजन पर गिर गया। ट्रक और ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक की विद्युत लाइन टूट गई। सुबह 9 बजे तक ट्रक प्रभावित रहीं।
अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, रिटायर्ड दरोगा और पत्नी सहित 4 की मौत
ट्रक ड्राइवर पवन कुमार बदायूं का रहने वाला है। घायल ट्रक के क्लीनर अलीगढ के धर्मेंद्र यादव (18) और संभल के जुगेंदर यादव (20) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे ट्रैक का अपलाइन शुरू कर दिया गया है। जबकि डाउन लाइन का विद्युत तार क्षतिग्रस्त होने पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा मरम्मत का काम किया जा रहा है। घटना स्थल पर RPF, GRP और पुलिसकर्मी मौजूद हैं।