मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के मीरजापुर-रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर सोमवार की शाम ड्रमंडगंज घाटी में बरम बाबा मोड़ के पास मध्य प्रदेश की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी डग्गामार जीप को टक्कर मार दी।
इस हादसे में जीप में सवार 17 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों डेढ़ वर्षीय बालक समेत तीन बच्चे भी शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में भर्ती करवाया।
यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर देख घायलों को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। हादसे के बाद जीप चालक मौके से भाग निकला।
घायलों में अधिकांश सवारियां मध्य प्रदेश की बैठी हुई थी। इसमें मोनू (22) भैसोड़ बलाय पहाड़, राधा (24), सविता (35) प्रतापगंज हनुमना, शक्ति (पांच वर्ष) पुत्र बबलू निवासी लहुरियादह, राकेश (16) लहुरियादह, छोटकिया (40) हनुमना मध्य प्रदेश, पुल्लू कोल (45) हनुमना, रेशमा (40) निवासी हनुमना, राधिका (45) कोरांव प्रयागराज, सत्यम (38) प्रतापगंज हनुमना, आशिक रजा (45) सिंगरौली, सरोज (36) पकरा मऊगंज, रामलली (39) पकरा मऊगंज, ओमप्रकाश (चार वर्ष) पुत्र रामलली पकरा मऊगंज, प्रेमप्रकाश (डेढ़ वर्ष) पुत्र रामलली पकरा मऊगंज, अंकित यादव (16) निवासी भैसोड़ बलाय पहाड़, आशीष (18) हनुमना गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें राधा पत्नी जोगेंद्र की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।