Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेकाबू ट्रक ने ARTO वाहन को मारी टक्कर, सिपाही सहित दो की मौत

Truck-Trolley Collision

Truck-Trolley Collision

सुलतानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक बेकाबू ट्रक ने एआरटीओ टीम (ARTO) के वाहन में टक्कर मार दी। हादसे में चालक और सिपाही की मौत हो गई है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और शवों को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में जुट गई।

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि आज सुबह एआरटीओ ( ARTO) की टीम चेकिंग करके कादीपुर की तरफ से मुख्यालय की ओर आ रही थी। उघरपुर चौराहे के पास चालक ने वाहन को सड़क किनारे लगाकर लघुशंका करने लगा।

आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ़्तार आ रही रायबरेली नम्बर के ट्रक ने वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शास्त्रीनगर निवासी संविदा चालक मोबीन खान और सिपाही लखनऊ के बीकेटी निवासी अरुण सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई। चालक ट्रक को छोड़कर भाग निकला।

कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एआरटीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Exit mobile version