Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फेयरवेल स्पीच के बाद हाथों में कुर्सी उठाकर चल दिए ट्रूडो, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Photo

टोरेंटों। कनाडा के नए प्रधानमंत्री का चुनाव कर लिया गया है। मार्क कार्नी देश के नए प्रधानमंत्री होंगे। लेकिन उनकी ताजपोशी से पहले सोमवार को लिबरल पार्टी का एक कन्वेंशन हुआ। इस दौरान जस्टिन ट्रूडो (Trudeau) को आधिकारिक तौर पर विदाई दी गई। लेकिन इस दौरान ट्रूडो की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में जस्टिन ट्रूडो (Trudeau) को कुर्सी पकड़कर जाते देखा जा सकता है। इस दौरान वह कैमरे को देखकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में हाउस ऑफ कॉमन्स की उनकी कुर्सी है। दरअसल ट्रूडो के इस जैंस्चर को ट्रूडो की विदाई के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है।

बता दें कि मार्क कार्नी को लिबरल पार्टी का नेता चुना गया है। बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर रह चुके कार्नी को ऐसे समय में लिबरल पार्टी ने अपना नेता चुना है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से कनाडा जूझ रहा है।

होली पर हिजाब की तरह तिरपाल ओढ़कर निकलें… यूपी के मंत्री का विवादित बयान

मार्क कार्नी कनाडा और ब्रिटेन दोनों ही देशों के सेंट्रल बैंक के गवर्नर रह चुके हैं। 2008 में कनाडा को वैश्विक मंदी से बाहर निकाल लाने का श्रेय उन्हें ही जाता है। इसके बाद 2013 में वे ब्रिटेन के सेंट्रल बैंक के गवर्नर बने।

इससे पहले कार्नी लंदन, टोक्यो, न्यूयॉर्क और टोरंटो में 13 साल तक काम किया। ये अहम है कि मार्क कार्नी ने कभी भी कोई निर्वाचित पद नहीं संभाला है और वे संसद के सदस्य भी नहीं हैं।

Exit mobile version