Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Truecaller लेकर आया है एक जबरदस्त सर्विस, जानिए और उठाइये लाभ

Truecaller has brought a tremendous service, know and take advantage

Truecaller has brought a tremendous service, know and take advantage

देशभर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया है। जिसके चलते चारों तरफ अफरा-तफरी का महौल है। इतना ही नहीं लोग ऑक्‍सीजन सिलेंडर और बेड की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। वहीं कई लोगों को अपने नजदीकी कोविड अस्पतालों के बारे में जानकारी तक नहीं है। जिससे अब उनकी मुश्किलें दोगुनी हो गई है। लोगों को इस परेशानी को देखते हुए टेलीफोन सर्च इंजन और कॉलर आईडी सर्विस प्रोवाइडर ट्रूकॉलर (Truecaller) ने लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल Truecaller ने एक फोन डायरेक्टरी (Phone Directory) शुरू की है।

इंसानियत की मिसाल: मुस्लिम पड़ोसियों ने दिया हिन्दू महिला की अर्थी को कंधा

इस सर्विस के जरिए लोग अपने आस-पास के कोविड अस्पतालों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही वहां के दिए गए नंबर पर बात भी कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि उसने इस डायरेक्टरी को ऐप में बनाया है। इसे यूजर्स मेन्‍यू या डायलर के जरिए आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। इसमें देश भर के कई राज्यों के कोविड अस्‍पतालों के फोन नंबर्स और पते की दिए गए हैं।

सरकारी डेटा बेस से जुटाए नंबर्स
कंपनी का कहना है कि अस्पतालों के टेलीफोन नंबर्स सरकारी डेटाबेस से लिए गए हैं। इसलिए इन्‍हें वेरिफाइड माना जा सकता है। कंपनी इस डायरेक्टरी को हर दिन अपडेट कर रही है जिससे आने वाले दिनों में भारत के सभी क्षेत्रों के कोरोना अस्पतालों के फोन नंबर और एड्रेस उपलब्ध हो सके।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज वीके श्रीवास्तव का कोरोना से निधन

Android यूजर्स ले सकते हैं लाभ
ट्रूकॉलर की इस कोविड हॉस्पिटल्स डायरेक्टरी का लाभ केवल एंड्रॉयड (Android) यूजर्स ले सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर पर ऐप को डाउलोड व अपडेट करें। इस फीचर की मदद से यूजर्स को एक सर्च बटन पर ने से अपनी जरूरत की जानकारी को जल्दी से जल्‍दी खोजने में मदद मिलेगी।  हालांकि, इसमें ये नहीं दिखाया जाएगा कि अस्पताल में ऑक्‍सीजन बेड उपलब्‍ध हैं या नहीं हैं।

 

Exit mobile version