अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।
श्री ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्हें इलाज के लिए वाल्टर रीड नेशनल मिलेट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। वह अस्पताल से सोमवार की शाम मास्क लगाकर बाहर निकले।
मोरक्को में कोरोना के 1423 नए मामले, 1.13 लाख रोगमुक्त
श्री ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “मुझे काफी अच्छा लग रहा है। कोरोना से डरने की जरुरत नही है। इसे अपने जीवन पर हावी नहीं होने दें।”
I will be leaving the great Walter Reed Medical Center today at 6:30 P.M. Feeling really good! Don’t be afraid of Covid. Don’t let it dominate your life. We have developed, under the Trump Administration, some really great drugs & knowledge. I feel better than I did 20 years ago!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 5, 2020
उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस में अन्य लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें से कुछ राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सहयोगी हैं। श्री ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने से राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके प्रचार में भी असर पड़ा था।