वाशिंगटन: कोरोना वायरस महामारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-20 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़ दिया। शनिवार को राष्ट्रपति ट्रंप को वाशिंगटन के बाहर अपने गोल्फ कोर्स में देखा गया।
गौरतलब है कि जी-20 शिखर सम्मेलन ऐसे समय हो रहा है, जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो चुके हैं। राष्ट्रपति ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी व डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन से चुनाव हार चुके हैं। ऐसे में लाजमी है कि ट्रंप की दिलचस्पी जी-20 के बैठक में कम ही दिखी।
भारत को जल्द मिलेगी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन, जानें कितने में पड़ेगा टीका?
हालांकि, अमेरिका में कोरोना वायरस के प्रसार के कारण पूरे सप्ताह यह स्पष्ट नहीं था कि ट्रंप जी-20 की बैठक में उपस्थित रहेंगे या नहीं।