वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की वाशिंगटन में शनिवार को रैली आयोजित की जा रही है। राष्ट्रपति चुनाव में हार के बावजूद ट्रंप के समर्थक इसे मानने को तैयार नहीं हैं और परिणाम को बदलने के लिए अब तक प्रयासरत हैं। इससे एक माह पहले ट्रंप समर्थकों ने राजधानी में रैलियां की थी जिसमें करीब 10 हजार लोग शामिल हुए थे। ब्लैक लाइव्स मैटर प्लाजा के करीब ट्रंप समर्थकों व स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
बाइडन ने कहा- बगैर राजनीतिक प्रभाव के हुआ वैक्सीन का विकास, की भरोसा करने की अपील
यह मामला टेक्सास के रिपब्लिकन अटॉर्नी जनरल व ट्रंप के सहयोगी ने मंगलवार को दायर किया था। जस्टिस सैमुअल अलिटो और क्लेरेंस थॉमस ने मामले में कहा कि उन्होंने टेक्सास पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी जरूर थी लेकिन चार राज्यों को अपने चुनाव परिणामों को अंतिम रूप देने से नहीं रोका गया था।
हमीदिया अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में बिजली गुल, एक मरीज की मौत
अधिकतर जगह उन्हें असफलताएं ही मिली है। एरिजोना में उन्होंने अपना केस ही वापस ले लिया। इस राज्य में 24 साल बाद डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत मिली है। उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने अब तक बाइडन की टीम को सुविधाएं देने या जानकारियां साझा करने से इनकार कर दिया ।