न्यू जर्सी के पूर्व गर्वनर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार क्रिस किस्टी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए।
क्रिस्टी ने ट्वीट कर कहा, “डॉक्टरों की सलाह पर मैं मोरिस्टाउन मेडिकल सेंटर में भर्ती हुआ हूं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और मुझमें कोरोना के हल्के लक्ष्ण हैं। दमा की बीमारी के कारण मैंने एहतियात बरतने का फैसला किया है।”
In consultation with my doctors, I checked myself into Morristown Medical Center this afternoon. While I am feeling good and only have mild symptoms, due to my history of asthma we decided this is an important precautionary measure.
— Governor Christie (@GovChristie) October 3, 2020
रामविलास पासवान की देर रात हुई हार्ट सर्जरी, चिराग ने ट्वीट कर दी जानकारी
राष्ट्रपति चुनाव के लिए श्री ट्रंप को पहली डिबेट के लिए तैयार करने वाले क्रिस्टी ने एक दिन पहले बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं।
इससे पहले ट्रंप के खास सहयोगी होप हिक्स भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।