Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रंप की बाइडेन को चेतावनी, कहा- जबरन प्रेसीडेंसी का दावा न करें, अभी तो कानूनी लड़ाई शुरू हुई है

us president election

ट्रंप-बाइडेन

अमेरिकी चुनाव के बाद तीन दिन गुजर गए हैं लेकिन ये नहीं पता चल पाया है कि अगले चार सालों के लिए यूएस का बिग बॉस कौन होगा। नासा, एप्पल और गूगल वाले देश में लोकतंत्र की सबसे अहम प्रक्रिया चुनाव धांधली के आरोपों का सामना कर रही है।

इस बीच मौजूदा राष्ट्रपति और हार का खतरा झेल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन को धमकी के स्वर में कहा है कि उन्हें जबरन और गलत तरीके से राष्ट्रपति पद पर दावा नहीं करना चाहिए। ऐसा दावा वो भी कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि अभी तो कानूनी लड़ाई शुरू हुई है।

डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन को जीत के दरवाजे को पहुंचकर ठिठकना पड़ा है। 264 इलेक्टरोल वोटों के साथ बाइडेन को मात्र 6 और वोटों की दरकार है। वे इस समय चार राज्यों में बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि ट्रंप की लीड मात्र एक राज्य में है। यानी अब तक के नतीजों में बाइडेन की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

बिहार चुनाव : मोदी ने जनता से की वोट देने की अपील, कहा- मास्क अवश्य पहने

दूसरी तरफ ट्रंप भी अड़े हुए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने रात को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। नेवाडा में पिछड़ने के बाद ट्रंप ने ने कहा कि जॉर्जिया के मिसिंग मिलिट्री बैलेट्स कहां है, उनका क्या हो गया? बता दें कि यहां ट्रंप आगे थे, लेकिन बाद में बाइडेन ने बढ़त बना ली। बता दें कि अब नेवाडा में फिर से काउंटिंग हो रही है।

अगले ट्वीट में ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन को गलत तरीके से राष्ट्रपति पद पर दावा नहीं करना चाहिए, ऐसा मैं भी कर सकता हूं, अभी तो कानूनी जंग शुरू ही हुई है।

Exit mobile version