वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के छोटे भाई रॉबर्ट का निधन हो गया है। वह 72 वर्ष के थे।
उन्होंने अमेरिकी समयानुसार शनिवार को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक रॉबर्ट का शनिवार को निधन हो गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले शुक्रवार को न्यूयॉर्क सिटी अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार अपने भाई से मुलाकात की थी।
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
श्री ट्रम्प ने शनिवार को स्वयं यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरे अद्भुत भाई रॉबर्ट का आज रात निधन हो गया। वह सिर्फ मेरा भाई ही नहीं, बल्कि सबसे अच्छा दोस्त था। उसकी हमेशा याद आएगी, लेकिन हम फिर मिलेंगे। उसकी याद हमेशा मेरे दिल में रहेगी। रॉबर्ट, मैं तुमसे प्यार करता हूं। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति प्रदान करें।”