Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आकार ले रहा है राम मंदिर, प्रथम तल का निर्माण प्रारंभ, ट्रस्ट ने जारी की तस्वीरे

Ram

Ram Mandir

अयोध्या। भगवान श्रीराम का मंदिर (Ram Mandir) आकार लेता जा रहा है। इसके लिए भूतल (ग्राउंड फ्लोर) का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब प्रथम तल का निर्माण प्रारंभ हो गया है।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निर्माण की तस्वीर जारी की है। जिसमें स्तंभ निर्माण करते हुए दिखाया जा रहा है। राम मंदिर (Ram Mandir) तीन तल का होगा जिसमें 2024 में रामभक्त दर्शन कर सकेंगे।

राम मंदिर (Ram Mandir) में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने अयोध्या में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में होटल, रेस्तरां, डॉरमेट्री और धर्मशाला खुलवाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन स्थित समिति कक्ष में अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में देश-विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। वह यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाएं। (श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ये तस्वीर जारी की)

भद्रकाली मंदिर में पीएम मोदी ने टेका मत्था, गायों को चारा खिलाया

उन्होंने श्रद्धालुओं के ठहरने के साथ परिवहन, पार्किंग, शौचालय और फूडकोर्ट की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने होटल और रेस्टोरेंट की रैंकिंग करने, खराब रैंकिंग वाले प्रतिष्ठानों को अवस्थापना सुविधाओं और सेवाओं को बेहतर बनाने और अच्छी सेवाएं देने वाले प्रतिष्ठानों को 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस पर पुरस्कृत करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने अयोध्या में स्मार्ट पार्किंग बनाते हुए लोगों को पार्किंग की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अयोध्या में हाईवे पर प्रस्तावित 6 प्रवेश द्वार में से 2 प्रवेश द्वार का कार्य दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए।

अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि परियोजनाओं का क्रियान्वयन सांस्कृतिक, आयुष्मान, सक्षम, स्वच्छ, आधुनिक, सुगम्य, सुरम्य, भावात्मक अयोध्या के अनुसार किया जा रहा है। अयोध्या में 30,923 करोड़ रुपये की 263 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। (राम मंदिर के अंदर की तस्वीर)

Exit mobile version