आपके घर में कोई सदस्य बहुत ही लंबे समय से बीमारी से जुझ रहा है। उसकी काफी दवाई करवा ली, लेकिन वह ठीक नहीं हो पा रहा है। ऐसे में लाल किताब (Lal Kitab) के कुछ उपाय आपके काम में आ सकते हैं। इन उपायों को कर आप बीमार व्यक्ति को ठीक कर सकते हैं।
लाल किताब (Lal Kitab) के निम्न उपाय…
1- गाय, कुत्तों व कौवा को हर सप्ताह घर की बनी हुई रोटी खिलाएं। आप बीमारी से परेशान व्यक्ति के ऊपर रोटी उतारकर कुत्ते को खिला दें। यह काम रोज करने से जीवन में अचानक आने वाली परेशानियां दूर हो जाएंगी।
2- आप अगर लंबे समय ब्लड प्रेशर से परेशान हैं, तो रोज रात को सोने से पहले पानी तांबे के लौटे में भरकर रख दें। उसके बाद सुबह होते ही बबूल के पेड़ या पौधे पर उसको डाल दें। यह काम आपको रोज 43 दिनों तक करना है। ऐसा करने से आपकी ब्लड प्रेशर की बीमारी दूर हो जाएगी।
3- आप लंबी बीमारी से परेशान हैं, तो पका हुआ कद्दू या सीताफल मंदिर में दान कर सकते हैं। इस बात का ध्यान दें कि गुरुवार के दिन इसको करें।
4- कान की बीमारी से परेशान लोग काले-सफेद तिल को लें। उसको काले कपड़े में बांधे दें, फिर जंगल में किसी सुनसान जगह को देखकर वहां गाड़ दें।
5- आप शुगर, जोड़ों का दर्द, मूत्र रोग, रीढ़ की हड्डी से परेशान हैं, तो काले कुत्ते की सेवा करने से आप ठीक हो सकते हैं।
6- आप चर्म रोग से परेशान हैं, तो शुक्रवार को दही स्नान करें। इस दौरान लकड़ी के पाट पर ही बैठें। यह आपके चर्म रोग को ठीक कर देगा।
7- आंख की बीमारी से परेशान हैं, तो शनिवार को चार सूखे नारियल लें। उसको नदी में प्रवाहित कर दें। यह आपकी आंख की समस्या को दूर कर देगा।