Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सूजी छोड़कर ट्राई कीजिए ये हलवा, मुंह में घुल जाएगी टेस्टी रसिपी

Sweet Potato Halwa

Sweet Potato Halwa

आप अगर वही रूटीन वाले सूजी, बेसन का हलवा बनाकर बोर हो चुके हैं तो ट्राई करें शकरकंदी के हलवे (Sweet Potato Halwa) की ये टेस्टी रेसिपी। यह रेसिपी टेस्टी होने के साथ झटपट बनकर तैयार भी हो जाती है। तो आइए जान लेते है कैसे बनाया जाता है शकरकंदी का हलवा (Sweet Potato Halwa) ।

शकरकंदी का हलवा (Sweet Potato Halwa) बनाने के लिए सामग्री

-5 मीडियम साइज के शकरकंद

-1 कटोरी गुड़

-4 चम्मच घी

-5 इलायची से बना पाउडर

-1 चुटकी केसर

-10 से 12 काजू कटे हुए

-ड्राई फ्रूट्स

-1 कप दूध

शकरकंदी का हलवा (Sweet Potato Halwa) बनाने का तरीका

शकरकंदी का हलवा (Sweet Potato Halwa) बनाने के लिए सबसे पहले शकरकंद को उबालकर ठंडा होने के लिए अलग रख दें। इसे बाद उसके छिलके निकालकर उसे अच्छी तरह मैश कर लें।

अब एक पैन में घी डालकर उसमें काजू और केसर डालकर हल्का भूनने के बाद मैश किया हुआ शकरकंद भी डाल दें। अब एक दूसे पैन में पानी गर्म करने के लिए रखें। इस पानी में इलायची पाउडर और गुड़ डालकर चाशनी तैयार करें।

जब आपको लगे कि शकरकंद का रंग बदल रहा है तो उसमें 1 कप दूध और गुड़ की चाशनी डालकर हलवे को अच्छी तरह चलाते हुए सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाते हुए पकाएं।

जब आपको लगे कि हलवा बन गया है तो उसे गार्निश करने के लिए ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर कुछ देर ढक दें।

टेस्टी शकरकंदी का हलवा (Sweet Potato Halwa) बनकर तैयार है।

Exit mobile version