Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों के लिए घर पर ही बनाएं ये फास्ट फूड, टेस्टी के साथ हेल्दी भी

Cheese Dosa

Cheese Dosa

बच्चों के लिए नाश्ते में उनके पसंदीदा आहार शामिल किए जाते हैं। ऐसे में कोशिश की जाती हैं कि ये आहार हेल्दी भी हो। अगर आप बच्चों के लिए कुछ अच्छा और सेहतमंद बनाने पर विचार कर रहे हैं, तो हम आज आपके लिए लेकर आए हैं चीज डोसा (Cheese Dosa)  बनाने की रेसिपी। चीज डोसा हैल्दी और टेस्टी रेसिपी है। इसका बेहतरीन स्वाद बच्चों के ब्रेकफास्ट को मजेदार बनाने का काम करेगा। ब्रेकफास्ट में चीज डोसा (Cheese Dosa) बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा। जानते हैं इसकी रेसिपी।

चीज डोसा (Cheese Dosa)  बनाने की सामग्री

पनीर – 300 ग्राम
मेथी दाना – 3 चम्मच
हरी मिर्च – 1
चावल – 5 कप
रिफाइंड तेल – 1 कप
हरा धनिया – 1 कप
प्याज – 2
उड़द की दाल – 3 कप
नमक – स्वाद अनुसार

चीज डोसा (Cheese Dosa)  बनाने की विधि

– सबसे पहले आप चावल और उड़द की दाल को 5-6 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
– मेथी दाना भी किसी बर्तन में भिगोकर रख दें।
– तीनों चीजें जब अच्छे से भीग जाएं तो इन सारी चीजों से एक पेस्ट तैयार कर लें।
– पेस्ट में नमक मिलाएं। नमक मिलाकर पेस्ट को 8-9 घंटे के लिए रख दें।
– इसके बाद आप पनीर को कद्दूकस कर लें और प्याज काटकर किसी बर्तन में रख दें।
– फिर पनीर, प्याज, धनिया और हरी मिर्च मिक्स कर लें।
– एक पैन में दाल से तैयार किया गया पेस्ट फैला दें।
– पेस्ट के किनारों पर तेल लगाएं। पनीर से तैयार किया गया मिश्रण डालें।
– दोनों तरफ से ब्राउन हो जाने तक डोसा सेक लें।
– जैसे दोनों तरफ से डोसा ब्राउन हो जाए तो उसे किसी बर्तन में निकाल लें।
– आपका डोसा (Cheese Dosa) बनकर तैयार है। गर्मा-गर्म चटनी के साथ सर्व करें।

Exit mobile version