Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लंच या डिनर में ट्राई करें ये खास पुलाव, स्वाद बना देगा सबको दीवाना

Veg Biryani

Vegetable Biryani

रोज रोज लंच डिनर में वही दाल चावल रोटी सब्जी खाकर बोर हो गए हो। तो आज लंच या डिनर में ट्राई करें वेज बिरयानी (Veg Biryani ) । बाकी दिनों से अलग और टेस्टी। बच्चे और बड़े बार बार मांग कर खाएंगे। आज हम आपके लिए खास ऐसी रेसिपी लेकर आये हैं जिसे बनाने में भी बहुत कम समय लगता है और खाने में भी गजब की टेस्टी होती है। तो चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी।

वेज बिरयानी (Veg Biryani ) बनाने के लिए चाहिए

चावल
बिरयानी मसाला
सोयाबरी
1 बड़ा प्याज
थोड़ी हरी मटर,
1 छोटा आलू,
2 हरी मिर्च,
हरा धनिया
पनीर के टुकड़े
8-10 काजू,
10-12 किशमिश
4-5 बादाम
1 पिंच हींग
थोड़ा जीरा
2 चम्मच देसी घी

वेज बिरयानी (Veg Biryani )  बनाने का तरीका

वेज बिरयानी (Veg Biryani ) बनाने के लिए सबसे पहले हम जो रेसिपी बता रहे हैं इसमें बिरियानी मसाला पड़ता है, लेकिन बाकी चीजें पुलाव वाली ही होती हैं। आपको इसके लिए नॉर्मल चावल लेने होंगे।इस पुलाव में स्वाद बढ़ाने के लिए थोड़े पनीर के टुकड़े, 8-10 काजू, 10-12 किशमिश और 4-5 बादाम ले लें। इन चीजों को डालने से एक अलग ही फ्लेवर आएगा। अब पुलाव बनाने की तैयारी शुरू करें।सबसे पहले चावल को धो लें और प्याज, आलू, मिर्च, धनिया काट लें और मटर को छील लें।

आप चाहें तो फ्रोजन मटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब कुकर में 2 चम्मच देसी घी डालें। इसमें 1 पिंच हींग और थोड़ा जीरा डालें। अब प्याज और आलू डाल दें। इसी के साथ काजू और बादाम भी डालकर मिलाएं। पकाने के लिए पहले ही थोड़ा नमक मिला दें और हल्का गलने दें।

अब कटी हरी मिर्च डाल दें और इसमें पनीर के कटे टुकड़े और किशमिश डाल दें।ऊपर से डेढ़ चम्मच बिरियानी मसाला डाल दें और स्वादानुसार नमक मिला दें। कुकर का ढक्कन लगाकर 2 सीटी लगाएं। पानी अपने अंदाज से रखें या जिस बर्तन में चावल लिए हैं वो हल्का भरकर दो बार पानी डाल दें।

गैस की फ्लेम बंद कर दें और कुकर को खुलने के बाद ऊपर से 2 चम्मच देसी घी डालें और पुलाव को मिक्स कर लें। अब इसमें हरा धनिया डाल दें और सर्व करें। इस पुलाव या कहें बिरियानी (Veg Biryani )  को आप खाने में रायता या फिर हरी चटनी के साथ खा सकते हैं। ऐसे भी इसका स्वाद काफी अच्छा लगता है। जब जी चाहे फटाफट ये बिरियानी (Veg Biryani )  स्टाइल का पुलाव बनाकर तैयार कर लें।

Exit mobile version