गर्मियों में एक बहुत बड़ी परेशानी होती है ये फैसला करना कि बाहर जाते वक्त क्या पहना जाए। फिर चाहे कहीं भी जाना हो गर्मियों में कपड़े डिसाइड करना बहुत ही मुश्किल काम है।गर्मियों में मन करता है कि ऐसे कपड़े पहने जाए जो बेहदहवादार और आरामदायक हों। मगर जब ऑप्शन्स सोचने बैठो तो कुछ ध्यान ही नहीं आता है। आपकी इसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन हम आपको यहां बता रहे हैं।आइये एक बार इन आउटफिट्स पर नजर डालते है ।
शॉर्ट्स
शॉर्ट्स तो एक समर वॉर्डरोब एसेंशियल है जो हर किसी के वॉर्डरोब में होना ही चाहिए। शॉर्ट्स के नाम पर सिर्फ एक डेनिम शॉर्ट ही काफी नहीं है। गर्मियों में कॉटन शॉर्ट्स को बेसिट टी-शर्ट, टैंक टॉप या फिर नॉटेड शर्ट के साथ पेयर करें
टैंक टॉप्स
गर्मियों में सबसे ज़्यादा ज़रूरत महसूस होती है हल्के-फुल्के और हवादार कपड़े पहनने की ऐसे में टैंक टॉप्स बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन हैं। इन्हें आप एथनिक स्कर्ट्स से लेकर किसी भी तरह के बॉटम्स के साथ पेयर कर सकती हैं।
फ्लेयर्ड पैंट्स
स्किनी जींस, लेगिंग्स और जेगिंग्स में तो खासतौर पर काफी परेशानी महसूस होती है। ऐसे में फ्लेयर्ड पैंट्स एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। फ्लेयर्ड पैंट्स में आपको कई पैटर्न और डिज़ाइन्स मिल जाते हैं, जैसे पलाज़ो पैंट्स, क्यूलॉट्स, हैरम पैंट्स, शरारा पैंट्स वगैरह-वगैरह। इन बॉटम्स की खासियत है कि आप इन्हें अपनी पसंद और ज़रूरत के अनुसार वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह के टॉप्स के साथ पेयर कर सकती हैं।
मैक्सी ड्रेस
मैक्सी ड्रेस ना सिर्फ एक बहुत ही वर्सटाइल, एलिगेंट, ग्रेसफुल और आरामदायक आउटफिट है बल्कि ये हर तरह के बॉडी टाइप को सूट भी करती है और खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट भी करती है। गर्मियों के लिए मैक्सी ड्रेसेज़ एक बहुत ही स्टाइलिश और आरामदायक ऑप्शन है।
कुरता सेट
अगर गर्मियों में आप भी रोज़ाना इस उधेड़बुन से गुज़रती हैं कि ऐसा क्या पहना जाए जो आरामदायक भी हो और स्टाइलिश भी तो कुर्ता सेट्स आपके लिए परफेक्ट हैं। ये कुर्ता सेट्स ज़्यादातर कॉटन, रेयॉन, लिनेन और मलमल जैसे कंफर्टेबल और समर-फ्रेंड्ली फैब्रिक में ही मिलते हैं। इन सेट्स में आपको लंबे कुर्तों के साथ बॉटम्स के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। सिगरेट पैंट्स से लेकर क्रॉप्ड पैंट्स और स्कर्ट्स तक लेकिन इनमें फिर भी सबसे ज़्यादा पॉपुलर पलाज़ो पैंट्स ही हैं।
साड़ी
बहुत सारे लोग इस लिस्ट में साड़ी का ज़िक्र देखकर चौंक सकते हैं लेकिन इसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं है अगर आप साड़ी पहनने में कंफर्टेबल हैं और इसे अच्छे से कैरी कर लेती हैं तो गर्मियों में आपके लिए इससे बेहतर कोई आउटफिट नहीं है। गर्मियों के लिए लिनेन, मलमल और कॉटन जैसे फैब्रिक्स की साड़ियां ना सिर्फ आरामदायक रहती हैं ।