Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवाली से पहले ऐसे करें साफ कांच पर लगे दाग-धब्बे

Mirror

Mirror Cleaning

आईने (Mirror) के सामने खड़े होने पर अगर दमकता चेहरा भी दागदार लगे तो दोष अपनी खूबसूरती को न दें, कमी आपके आईने की है। आईने पर कई ध्ब्बे नज़र आते है जिससे आइना ख़राब सा दिखने लगता है। कुछ आसान तऱीके से आप अपने घर के आईने को साफ़ कर सकते है।

  1. कागज से शीशे (Glass) को अच्छी तरह साफ किया जा सकता है। यह शीशे पर जमा नमीं को सोख लेता है जिससे शीशा साफ व चमकदार हो जाता है।
  2. शीशे को पानी से पोछने के बजाय टेलकम पाउडर छिड़ककर पोछने से यह जल्दी साफ होता है और इस पर दाग भी नहीं पड़ते हैं।
  3. गुनगुने पाने में एक चम्मच व्हाइट वेनेगर डालकर कागज से शीशा साफ करने से शीशे पर चमक आती है।
  4. नींबू के रस में थोड़ा सा पानी मिलाकर इससे शीशा साफ करें। शीशे पर लगे हर तरह के दाग छुड़ाने का यह आसान तरीका है।
  5. शीशे पर लगे पक्के या पुराने दाग को साफ करने के लिए उस पर एल्कोहल छिड़ककर कपड़े से शीशे को पोछने से दाग साफ़ हो जायेगे।
Exit mobile version