Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गार्डन से घास-फूस हटाने के लिए आजमाए ये उपाय

Garden

Garden Weeds

वीकेंड में लोग अपना समय बिताने के लिए कई तरीके आजमाते हैं। इसमें से सबसे अच्छा तरीका है अपने घर के बगीचे (Garden) की देखभाल करना और घास-फूस हटाना। आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से अनचाही घास-फूस (Garden Weed) को आसानी से हटाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

बेकिंग सोडा

घास के ऊपर बेकिंग सोडा डाल दें। इसे डालने से घास झुलस जाएगी और आपके गार्डन की मिट्टी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। गर्मियों के दिनों में उगने वाली घास पर हमेशा बेकिंग सोडा छिड़कना ही चाहिए।

एल्‍कोहल

घास को हटाने के लिए उसमे एल्‍कोहल डाल दें, इससे वह पूरी तरह झुलस जाएगी और दुबारा पनप नहीं पाएगी।

अखबार

आपको कुछ अजीब सा लग रहा होगा, लेकिन यह सही बात है कि घास को अगर आप अपने गार्डन से हटाना चाहना है तो अखबार को फोल्‍ड करके मोटी सी लेयर बनाकर घास के ऊपर रख दें। इससे उसमें प्रकाश संश्‍लेषण नहीं होगा और वह सूख जाएगी।

नमक

अगर किसी पौधे के पास घास उग आती है तो हटाने के लिए उसकी जड़ों में नमक डाल दें, इससे उसकी जड़े गल जाएगी और वह घास अपने आप हट जाएगी।

ब्‍लीच

ब्‍लीच का इस्‍तेमाल आप घास को हटाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ब्‍लीच को घास की जड़ों में यूं ही पाउडर रूप में डाल देना चाहिए, जड़े अपने आप कट जाती हैं और घास सूख जाती है।

Exit mobile version