Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रूखे-बेजान बालों में ट्राई करें ये हेयर मॉस्क

Hair Mask

Hair Masks

लंबे घने और चमकते बाल (Hair) कौन नहीं चाहता। इसके लिए महिलाएं कई तरह के हेयर पैक (Hair Mask), तेल आदि घर में बनाकर इस्तेमाल करती है। आज हम आपको घर में ही बनने वाले कुछ बेहतरीन हेयर पैक के बारे में बताने जा रहे हैं । जिन्हे लगाने के बाद आप अच्छे रिजल्ट पा सकती है। जो बालों की समस्या को दूर करके घने और मजबूत चमकदार बाल बनाते है।

नारियल तेल, दही और करी पत्ते का हेयरमास्क (Hair Mask)

नारियल तेल, करी पत्ता और दही एंटीबैक्टीरियल गुण पाये जाते है। ये बाल और स्कैल्प पर जमी गंदगी को साफ करते है और बालों को जड़ से मजबूत बनाते है। हेयर मास्क बनाने के लिए दो टेबलस्पून दही में मुट्ठी भर पीसे हुए करी पत्ते मिला लें।

इसमें दो टेबलस्पून नारियल तेल मिक्स कर लें। बालों को माइल्स शैंपू से धो लें। इसके बाद गीले बालों में इस मास्क को बालों की जड़ों में उंगलियों की मदद से लगाएं। करीब एक घंटे इस हेयर मास्क (Hair Mask) को लगा रहने दें और फिर शैंपू से धो लें।

एप्पल साइडर विनेगर हेयर मास्क (Hair Mask)

एप्पल साइडर विनेगर हेयर मास्क बनाने के लिए एक बाउल में 1½ कप गर्म पानी में दो से तीन बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिला लें। इसके बाद इसमें बादाम एशेंसियल ऑयल की दो से चार बूंदें मिला लें।

अब इसमें लैवेंडर की चार बूंदें, लेमनग्रास की तीन बूंदें, टी ट्री आयल की दो बूंदें या फिर रोज़मेरी ऑयल की तीन बूंदें डालकर मिक्स कर लें।अपने बालों को शैंपू से धोने के बाद बालों में इस मिश्रण को लगायें। पांच या फिर 10 मिनट बाद बालों को धो लें।

Exit mobile version