Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेड स्किन ने छीन ली होंठों की रंगत, आजमाए ये लिप स्क्रब

lips

lips

गर्मियों (Summer) के मौसम में त्वचा का डिहाइड्रेटेड होना आम बात है। ऐसे में होंठों (Lips) के फटने या फिर उनपर डेड स्किन की शिकायत होने लगती हैं। चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में होंठों का अहम रोल होता है। खूबसूरत नरम और गुलाबी होंठ आपके चेहरे की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। वहीँ जब इन होंठों पर डेड स्किन जमने लगती हैं, तो इनकी रंगत खोने लगती हैं। इन होठों (Lips) पर अगर लिपस्टिक लगाई जाए तो वह भी खराब दिखने लगती है। हर लड़की चाहती है उसके होंठ सॉफ्ट और गुलाबी हों। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ लिप स्क्रब की जानकारी लेकर आए हैं जिनके इस्तेमाल से होंठों पर जमी डेड स्किन को दूर करते हुए इन्हें खूबसूरत बनाया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इन लिप स्क्रब के बारे में…

चुकंदर लिप स्क्रब (Lip Scrub) 

अपने लिप्स को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आपको चाहिए आधा कटा हुआ चुकंदर, 1 टेबल स्पून चीनी, 2 टैबल स्पून बादाम का तेल। चुकंदर लिप स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक चुकंदर लें। फिर आप चुकंदर को अच्छे से धोकर आधा काट लें। इसके बाद आप एक बाउल में बादाम का तेल और चीनी डालकर मिला लें। फिर आप कटे हुए चुकंदर को इसमें डालें। अब आपका चुकंदर लिप स्क्रब बनकर तैयार हो चुका है। चुकंदर लिप स्क्रब को लेकर आप अपने होंठों पर अप्लाई करें। फिर आप करीब 2 मिनट तक लिप्स को स्क्रब करें। इसके बाद आप होंठों को कॉटन या पानी से धोकर साफ कर लें।

ब्राउन शुगर स्क्रब (Lip Scrub) 

होंठों पर जमी डेड स्किन से निजात पाने के लिए ब्राउन शुगर से बेहतर और क्या हो सकता है। बाज़ार में मिलने वाले स्क्रब आपके होंठों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इसलिए बेहतर है कि घर पर बने स्क्रब का ही इस्तेमाल करें। ब्राउन शुगर स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए होगा ऑरगैनिक शहद और इसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें। इन दोनों चीज़ों को ब्राउन शुगर के साथ मिलाएं और आपका स्क्रब तैयार। इसे हल्के हाथों से होंठों पर लगाकर मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद लिप बाम लगाना न भूलें।

मिंट लिप स्क्रब (Lip Scrub) 

इस स्क्रब के लिए आपको चाहिए दो चम्मच जैतून या नारियल का तेल, चीनी दो चम्मच, पूदीने का तेल 8 या 10 बूंद, अंगूर के बीज का तेल आधा चम्मच। इस्तेमाल के लिए आप जैतून या नारियल के तेल में चीनी मिक्स करें। फिर इसमें पूदीने के तेल और अंगूर के बीज का तेल मिलाएं। इस स्क्रब को अपने होंठों पर कुछ मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

दूध और गुलाब के फूल का स्क्रब (Lip Scrub) 

इस स्क्रब का इस्तेमाल को सोने से पहले किया जा सकता है। इससे होंठों के ऊपर जमी डेड स्किन की लेयर को हटाने में मदद मिलती है। ये स्क्रब आपके स्किन सेल्स त्वचा को रिपेयर करने का काम करते हैं। इस स्क्रब में स्किन लाइटनिंग, ब्राइटनिंग और एक्सफोलिएटिंग पावर होती है। इस स्क्रब को बनाने के लिए गुलाब के फूल को पीस लें और उसमें दूध मिला लें। इस मिश्रण से 5 मिनट तक होंठओं को धीरे-धीरे हल्के हाथों से स्क्रब करें। इसके बाद इस स्क्रब को 10 मिनट के लिए होंठों पर लगा ही रहने दें। पानी से होंठों को साफ करें और लिप क्रीम लगाएं।

शहद और ओट्स से बना स्क्रब (Lip Scrub)

शहद और ओट्स पाउडर को अच्छी तरह से मिक्स करें और इस मिश्रण से होंठों को स्क्रब करें। ऐसा 2 मिनट करें और उसके बाद 10 मिनट के लिए होंठों पर इस मिश्रण को लगा रहने दें। फिर आप पानी से होंठों को वॉश कर सकती हैं। इस होममेड लिप स्क्रब से आपको कई फायदे होंगे। अगर आपके होंठों पर टैनिंग की समस्या है तो वह भी दूर होगी क्योंकि शहद में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है और ड्राई लिप्स की समस्या को दूर करता है। इतना ही नहीं, इसमें एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो होंठों पर किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने देती है

Exit mobile version