Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इन उपायों से घर में पॉजिटिव एनर्जी की होगी एंट्री

Home

Home

कई बार घर (Home) की नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) बढ़ने से आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है। करियर में दिक्कतें साथ ही सेहत में उतार-चढ़ाव भी बना रहता है। कई बार जाने-अनजाने में कुछ गलतियां घर में नेगेटिव एनर्जी का कारण बनती हैं। इसलिए अपने घर में पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) बढ़ाने और घर की बरकत बढ़ाने के लिए जरूर अजमाएं ये वास्तु के कुछ असरदार टिप्स-

भजन-कीर्तन– घर (Home) की बरकत बढ़ाने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए रोज शंख और घंटी बजाएं। वहीं, शाम के वक्त भजन-कीर्तन करने से भी नकारात्मकता से छुटकारा पाया जा सकता है। वहीं, पूजा खत्म करने के बाद शंख के जल का छिड़काव पूरे घर में करना शुभ माना जाता है।

साफ-सफाई– घर (Home) में गंदगी, कूड़ा, धूल-मिट्टी या फिर मकड़ी के जाले रहने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है। इसलिए नियमित घर की सफाई करना बेहद जरूरी है। ध्यान रखें घर में मकड़ी के जाले ना लगे हों। ऐसा कहते हैं कि घर में जाले लगने से खर्चों में वृद्धि होती है।

सूर्य देव को अर्घ्य दें– अगर कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत हो तो जीवन में ऐश्वर्य धन-दौलत और मान-सम्मान में कभी कमी नहीं आती है। वहीं, सूर्योदय के समय कुछ देर सूर्य की किरणों में बैठने से आपके स्वास्थ्य को भी काफी लाभ मिलते हैं। इसलिए अपने जीवन में ऐशो-आराम और घर की बरकत बढ़ाने के लिए रोजाना सूर्य देव को जल चढ़ाएं। सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए तांबे के लोटे में लाल रंग का फूल, लाल रोली, काला तिल और अक्षत डालकर अर्घ्य दें।

दीपक जलाएं– भगवान की पूजा-अर्चना करने के लिए रोजाना घी का दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है। वहीं, गोधूलि बेला के समय घर के मुख्य द्वार पर भी दीपक रखें। कपूर का दीपक जलाने से घर में मौजूद नकारात्मकता से भी छुटकारा पाया जा सकता है और घर की बरकत भी बनी रहती है।

Exit mobile version