Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गर्मियों में ट्राई करें कुछ अलग, बनाएं वॉटरमेलन पिज्जा

Watermelon Pizza

Watermelon Pizza

गर्मियां (Summer) आते ही ऑयली चीजों से मन दूर होने लगता है और कुछ ठंडा-ठंडा हेल्दी खाने का मन करने लगता है। ऐसे में आप वॉटरमेलन पिज्जा (Watermelon Pizza) बना कर देखें। यह खाने में टेस्टी और हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद रेसिपी है। आइए जानते है वॉटरमेलन पिज्जा (Watermelon Pizza) बनाने का तरीका।

वॉटरमेलन पिज्जा (Watermelon Pizza) बनाने की सामग्री

1 बीज रहित तरबूज
1 कप कटा हुआ स्ट्रॉबेरी
1/2 कप ब्लूबेरी
2 केले (स्लाइस कटे)

वॉटरमेलन पिज्जा (Watermelon Pizza) बनाने की विधि

* सबसे पहले तरबूज तो गोल आकार में काट लें।
* अब इसके ऊपर स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और केले रखें।
* वॉटरमेलन पिज्जा (Watermelon Pizza) तैयार है। अब इसे सर्व करें।

Exit mobile version