Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अजीत डोभाल के घर में घुसने की कोशिश, युवक बोला- रिमोट से चल रहा हूं

ajit doval

ajit doval

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) के घर में एक संदिग्ध घुसने की कोशिश कर रहा था। सिक्योरिटी ने इस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके शरीर में चिप लगी है, उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है। जांच में पता चला है कि वह कर्नाटक का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने के बाद शख्स कुछ बड़बड़ा भी रहा था। वह कह रहा था कि उसकी बॉडी में किसी ने चिप लगा दिया है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, जांच में उसकी बॉडी से कोई चिप नहीं मिला है।

हिरासत में लिया गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। उसका नाम शांतनु रेड्डी बताया गया है। वह नोएडा से रेड कलर की SUV कार किराए पर लेकर डोभाल के घर पहुंचा था। कार को अंदर घुसाने की कोशिश के दौरान ही रेड्डी को पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस यह जानना चाहती है कि वहां आने के पीछे रेड्डी का मकसद क्या था।

एनएसए अजीत डोभाल पर बढ़ा आतंकी खतरा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

NSA अजीत डोभाल (Ajit Doval) की सुरक्षा CISF करती है। उनको गृह मंत्रालय की तरफ से Z+ कैटेगिरी की सुरक्षा मिली हुई है।

आतंकियों के निशाने पर रहते हैं भारत के ‘जेम्स बॉन्ड’

भारत के जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले अजीत डोभाल (Ajit Doval) पाकिस्तान और चीन की आंखों की किरकिरी बने रहते हैं। डोभाल कई आतंकी संगठनों के निशाने पर भी हैं। पिछले साल फरवरी में जैश के आतंकी के पास से डोभाल के दफ्तर के रेकी का वीडियो मिला था। इस वीडियो को आतंकी ने पाकिस्तानी हैंडलर को भेजा था। इसके बाद डोभाल की सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा दिया गया था।

NSA अजीत डोभाल का ये प्लान आतंकी साजिशों को देगा मुंहतोड़ जवाब, हाई लेवल मीटिंग में फैसला

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्मे अजीत डोभाल (Ajit Doval) केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। 1972 में वह भारत की खुफिया एजेंसी आईबी से जुड़े थे। खुफिया एजेंट बनकर डोभाल ने कई कारनामों को अंजाम दिया है। कहा जाता है कि वह जासूस बनकर करीब सात साल तक पाकिस्तान में भी रहे थे। ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ , ‘ऑपरेशन ब्लू थंडर’ में भी उनकी भूमिका अहम थी। वहीं 1999 में जब विमान हाईजैक हुआ था, तब उनको सरकार की तरफ से मुख्य वार्ताकार बनाया गया था।

370 और राम मंदिर मामले में जेम्स बॉन्ड बन कर उभरे एनएसए अजीत डोभाल

14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बदला लेने का प्लान बनाने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएसए अजीत डोभाल को ही दी थी। इसके बाद 26 फरवरी, 2019 को रात के तकरीबन तीन बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करके बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।

अजीत डोभाल 1972 में भारत की खुफिया एजेंसी IB से जुड़े थे। उनके बारे में मशहूर है कि वे 7 साल तक पाकिस्तान में रहकर जासूसी कर चुके हैं।

Exit mobile version