Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रणबीर-श्रद्धा का जलवा बरकरार, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने चौथे दिन की खूब कमाई

Tu Jhoothi Main Makkar

Tu Jhoothi Main Makkar

अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkar) चर्चा में बनी हुई है। 8 मार्च को पर्दे पर आई यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम बना रही है। फिल्म के डायरेक्टर लव रंजन रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkar) ने चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। फिलहाल ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और इस समय हर तरफ फिल्म की चर्चा हो रही है।

शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रविवार को भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। बताया जा रहा है कि अगर फिल्म रविवार को अच्छी कमाई करती है तो फिल्म करीब 60 करोड़ रुपये बटोर लेगी।

फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkar) ने रिलीज के बाद पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये बटोरे थे।दूसरे दिन फिल्म ने करीब 10.34 करोड़ रुपये और तीसरे दिन फिल्म ने 10.52 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में 36 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

‘धक-धक गर्ल’ की मां ने दुनिया को कहा अलविदा, गहरे सदमे में एक्ट्रेस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे दिन फिल्म ने करीब 13 करोड़ रुपये बटोरे। चार दिनों में फिल्म ”तू झूठी मैं मक्कार” ने करीब 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अब देखना यह होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में कितने करोड़ तक पहुंचती है।

Exit mobile version