Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राम भक्त हनुमान को समर्पित हैं मंगलवार का दिन, भूलकर भी न करें ये काम

Jyeshtha month

Jyeshtha month

आज मंगलवार हैं जो कि वीर बजरंगी हनुमान को समर्पित होता हैं। इस दिन सभी हनुमान जी के प्रति आस्था रखते हुए पूजा-अर्चना करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की चाह रखते हैं। आज के दिन किए गए ज्योतिषीय उपाय बजरंग बली को प्रसन्न करने के साथ ही मंगल ग्रह की स्थिति को भी मजबूत करते हैं। लेकिन इसी के साथ ही आज के दिन कुछ नियमों का पालन करना भी जरूरी होता हैं जिनकी अवेहलना करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन नियमों के बारे में।

भूलकर भी न करें मांस-मदिरा का सेवन

वैसे तो सनातन धर्म में मांस-मदिरा का सेवन करना निषेध माना गया है। फिर भी अगर आप मांसाहारी या अन्य तामसिक चीजों का सेवन करते हैं तो मंगलवार के दिन इन चीजों का त्याग करना चाहिए। यदि मंगलवार के दिन मांस या फिर किसी तरह के मादक पदार्थों का सेवन करते हैं तो आपको अपने जीवन में आर्थिक तंगी समेत कई कष्टों का सामना करना पड़ता है।

ब्रह्मचर्य का पालन

मंगलवार के दिन तन और मन दोनों की स्वच्छता रखनी चाहिए। यह दिन हनुमान जी को समर्पित होता है इसलिए पति-पत्नी को एक दूसरे से दूरी रखनी चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन गर्भ में आई संतान उग्र और अहंकारी स्वभाव की होती है।

मंगलवार के दिन नहीं देना चाहिए ऋण

मंगलवार का दिन ऋण नहीं देना चाहिए और न ही किसी से ऋण लेना चाहिए। इसी के साथ मंगलवार को धन संबंधित नया कार्य आरंभ करने से बचना चाहिए। मंगलवार को भूलकर भी धारदार या नुकीली चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए। इससे आपके घर में कलह का वातावरण बनता है। इस दिन क्रोध करने से बचना चाहिए और किसी को भी अपशब्द नहीं कहने चाहिए।

इस दिशा में न करें यात्रा

मंगलवार के दिन पश्चिम, वायव्य और उत्तर दिशा की ओर यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि यात्रा करना बहुत ही आवश्यक हो तो थोड़ा सा गुड़ खाकर घर से बाहर निकलना चाहिए।

Exit mobile version