सूरत। गुजरात के सूरत शहर में 23 साल की एक ट्यूशन टीचर (Tuition Teacher) अपने 13 साल के छात्र को भगा कर ले गई थी। पुलिस ने चार दिनों बाद टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में टीचर ने पुलिस को बताया कि वह स्टूडेंट के बच्चे की मां बनने वाली है। उसके पेट में 5 महीने का गर्भ है। इसी के चलते वह स्टूडेंट को लेकर भाग निकली थी।
स्टूडेंट ही है बच्चे का पिता
बच्चे ने भी टीचर (Tuition Teacher) से कई बार शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूल कर ली है। इसके साथ ही छात्र की मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि वह पिता बनने में सक्षम है। पुलिस अजन्मे बच्चे और छात्र का DNA टेस्ट कराएगी। पुलिस ने टीचर के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया था। अब पोक्सो की धारा 4, 8, 12 भी जोड़ दी गई है।
सूरत के पूना इलाके में रहने वाले 13 साल के स्टूडेंट को उसकी 23 वर्षीय ट्यूशन टीचर (Tuition Teacher) 25 अप्रैल को लेकर फरार हो गई थी। पुलिस ने दोनों की तलाश में चार टीमें बनाई थीं। आखिरकार 30 अप्रैल को पुलिस ने राजस्थान सीमा के पास एक बस से दोनों को पकड़ा। दोनों जयपुर से अहमदाबाद आ रही एक निजी बस में सवार थे।
पूछताछ में टीचर (Tuition Teacher) ने बताया कि दोनों सबसे पहले सूरत से वडोदरा पहुंचे। यहां रात को होटल में रात बिताई और सुबह अहमबदाबाद पहुंचे। पूरा दिन अहमदाबाद घूमते रहे और फिर रात की बस से जयपुर पहुंचे। जयपुर में एक दिन रुके और वहां से दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली में कुछ घंटे बिताने के बाद वृंदावन पहुंचे और मंदिर के दर्शन के बाद जयपुर लौटे। 30 अप्रैल की सुबह जयपुर से अहमदाबाद आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने दोनों के पकड़ लिया। टीचर ने बताया कि इस दौरान दोनों ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने ही कहा कि पिछले दो साल से दोनों के प्रेम संबंध थे। टीचर ने कबूल किया कि करीब एक साल से वह स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बना रही थी। हाल ही में उसे मालूम हुआ कि वह गर्भवती है। इसी के चलते वह स्टूडेंट को लेकर भाग निकली थी। टीचर का प्लान था कि वह स्टूडेंट के साथ दूसरे शहर में छिपकर रहेगी।
पहले बच्चे की स्कूल टीचर थी
टीचर (Tuition Teacher) ने बयान में बताया कि लड़का जब 5वीं कक्षा में पढ़ता था, तब वह उसके घर जाकर ही ट्यूशन पढ़ाती थी। इसके बाद वह स्टूडेंट को ट्यूशन पढ़ाने अपने ही घर बुलाने लगी थी। पुलिस पूछताछ में लड़के ने भी बताया कि टीचर ने एक बार उसके घर पर ही उसका शारिरिक शोषण किया था।
राफेल, सुखोई-30 और सुपर हरक्यूलिस लड़ाकू विमानों की गर्जना से गूंजा आसमान
सूरत की पुणे पुलिस को शिक्षक की एक दिन की रिमांड मिली है। इसलिए जांच के लिए उसे वडोदरा के होटल ले जाएगी। CCTV फुटेज समेत अन्य सबूत भी इकट्ठे किए जाएंगे। शुरुआत में छात्र की उम्र 11 वर्ष बताई गई थी, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि छात्र की उम्र 13 साल से अधिक है।
भागने से दो दिन पहले खरीदा था नया सिम कार्ड
टीचर ने बयान में कहा कि जब उसे पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने लड़के के साथ भाग जाने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने स्टूडेंट से उसके दो-ती जोड़ी कपड़े मंगवाकर रख लिए थे। भागने से दो दिन पहले ही नया ट्रॉली बैग, स्कूल बैग और सिम कार्ड भी खरीदा था। वहीं, 25 अप्रैल की दोपहर को सूरत से भागने से पहले टीचर ने लड़के के लिए एक जोड़ी नए कपड़े और जूते भी खरीदे थे।