Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तुलसी का पौधा बार-बार सूख जाता है, तो ये वजह हो सकती है जिम्मेदार

Sarva Pitru Amavasya

Tulsi

तुलसी (Tulsi) का पौधा हर हिंदू के घर में होना चाहिए। इस पौधे की धार्मिक मान्यता काफी ज्यादा है और लोग तुलसी को देवी की तरह पूजते हैं। लेकिन अधिकतर घरों में तुलसी टिकती नहीं है और जल्दी-जल्दी सूख जाती है। कार्तिक का महीना आने वाला है और घरों में लगी तुलसी को पूरे एक महीना दीपदान करने की मान्यता है। अगर आपकी पूजा वाली तुलसी भी जल्दी से सूख जाती है। तो इन बातों को जरूर जान लें। जो आपके तुलसी के पौधे के सूखने की वजह होती है।

अक्सर लोग तुलसी (Tulsi) के ऊपर लगी मंजरी जो कि बीज होता है। उसे नहीं तोड़ते जबकि तुलसी की मंजरी तोड़ना केवल पौधे को सूखने से बचाने के लिए ही जरूरी नही है बल्कि धार्मिक मान्यतानुसार भी मंजरी को तोड़ देना चाहिए। मान्यता है कि मंजरी लगी होने से तुलसी को तकलीफ होता है। तो अगर आपकी तुलसी (Tulsi) सूख जाती है तो इसकी एक वजह तुलसी के ऊपर लगे बीज यानी मंजरी को ना हटाना होता है। इसे समय-समय पर काटकर हटा देना चाहिए।

सूखे डंठल को काट दें

तुलसी (Tulsi) में जितनी भी सूखी डंठल है, उसे काटना भी जरूरी है। अगर आपके तुलसी के पौधे में कुछ डंठल सूख गई है तो फौरन इसे काट कर निकाल दें।

जड़ के पास ना उगने दें पत्तियां

इसी तरह से तुलसी (Tulsi) के पौधे में अगर जड़ के पास वाले तने पर तुलसी के पत्ते जम रहे हैं तो इन्हें हटा दें। जड़ से लगभग 4-5 सेंटीमीटर ही पत्तियों की शुरुआत होनी चाहिए। इससे पेड़ जल्दी नहीं सूखता।

जरूरत से ज्यादा पानी डालना

तुलसी (Tulsi) की पूजा हर हिंदू के घर में होती है और लोग जल चढ़ाते हैं। लेकिन ज्यादा जल चढ़ाने की वजह से भी तुलसी (Tulsi) सूखने लगती है। इसलिए हमेशा तुलसी में कम पानी डालना चाहिए।

सूखने से कैसे बचाएं तुलसी (Tulsi) 

-तुलसी (Tulsi) को सूखने से बचाने के लिए समय-समय पर मिट्टी की गोड़ाई जरूरी है। जिससे कि ऑक्सीजन मिलती रहे।

-मौसम बदलने के साथ तुलसी (Tulsi) की पत्तियों में कीड़े लग रहे हैं तो नीम ऑयल डालें। या फिर पानी में हल्दी को मिलाकर डालें। इससे भी तुलसी की पत्तियों में लगे कीड़े मर जाते हैं।

-तुलसी (Tulsi) को ठंडी हवा से बचाने के लिए उसे रात को किसी कपड़े या चुनरी से ढंक दें और फिर सुबह खोल दें।

-ध्यान रहे दिन के वक्त तुलसी (Tulsi) को पर्याप्त धूप मिलती रहनी चाहिए।

Exit mobile version