Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इन जगहों पर नहीं लगाना चाहिए तुलसी का पौधा, वरना हो जाएगा अनर्थ

Sarva Pitru Amavasya

Tulsi

हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi ) के पौधे की पूजा की जाती है। वास्तु शास्त्र में तुलसी का पौधा सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का स्वरूप है। कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा हरा-भरा रहता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है। वास्तु शास्त्र कहता है कि तुलसी के पौधे को उचित स्थान या जगह पर रखना जरूरी होता है। अगर तुलसी को सही दिशा व स्थान पर नहीं रखा जाए तो परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानें तुलसी का पौधा किन जगहों पर नहीं रखना चाहिए।

छत पर नहीं रखना चाहिए

वास्तु के अनुसार, तुलसी (Tulsi ) का पौधा छत पर नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और वास्तु दोष का कारण बनता है। घर का पौधा आंगन या बालकनी में रखना चाहिए।

अंधेरे वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए

तुलसी (Tulsi ) का पौधा उस जगह पर रखना चाहिए जहां पर धूप आती हो और उजाला वाला स्थान हो। पवित्र तुलसी का पौधा कभी अंधेरे वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक नुकसान होता है।

इन भगवानों के पास नहीं रखना चाहिए

वास्तु के अनुसार, तुलसी (Tulsi ) का पौधा घर के मंदिर के आसपास लगाना अत्यंत शुभ माना गया है लेकिन तुलसी का पौधा भगवान शिव व भगवान गणेश के पास नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव रुष्ट हो सकते हैं।

गमले में लगाए तुलसी (Tulsi ) का पौधा

वास्तु के अनुसार, तुलसी का पौधा कभी बेसमेंट वाले स्थान पर नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि तुलसी को कभी भी जमीन में नहीं लगाना चाहिए। तुलसी का पौधा हमेशा किसी गमले में लगाएं।

तुलसी (Tulsi ) को इन जगह पर नहीं रखना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के आसपास कूड़ेदान, जूते या झाड़ू आदि चीजों को नहीं रखना चाहिए। तुलसी के आसपास का स्थान हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए।

Exit mobile version