लखनऊ। निवेशकों और बैंक का 30 करोड़ रुपये से अधिक हड़पने वाले रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप (Tulsiani Group) की जांच के दायरे में मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) भी आ रही हैं। दरअसल, तुलसियानी ग्रुप ने गौरी खान को कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। तुलसियानी ग्रुप पर धोखाधड़ी को लेकर दर्ज एक मुकदमे में गौरी खान को भी आरोपी बनाया गया था।
सूत्रों की मानें तो ईडी मुख्यालय से गौरी खान को नोटिस देने अनुमति लेने की तैयारी है। दरअसल, ईडी के अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि तुलसियानी ग्रुप (Tulsiani Group) ने गौरी खान (Gauri Khan) को ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए कितना भुगतान किया था और इसके लिए क्या कोई अनुबंध हुआ था।
IPL Auction: आज खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात, यहां देखें नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग
बता दें कि बीते फरवरी माह में राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुंबई निवासी किरीट जसवंत शाह ने तुलसियानी ग्रुप के निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी, महेश तुलसियानी और गौरी खान (Gauri Khan) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी कि गौरी खान (Gauri Khan) द्वारा कंपनी का प्रचार करने की वजह से उन्होंने वर्ष 2015 में तुलसियानी ग्रुप से करीब 85 लाख रुपये कीमत का फ्लैट खरीदा था। बाद में कंपनी ने उनको कब्जा नहीं दिया और उनकी रकम भी वापस नहीं की।