टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले (Tunisha Suicide Case) में गिरफ्तार शीजान खान (Sheejan) को वैसई कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि शीजान और तुनिषा के बीच झगड़ा क्यों हुआ था? इस बारे में आरोपी से वो पूछताछ करना चाहती है। पुलिस ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि शीजान का मोबाइल फोन FSL को भेजा गया है। इस मामले में कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज़ भी जब्त किए गए हैं।
इससे पहले तुनिषा के आत्महत्या (Tunisha Suicide Case) के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस की मां की शिकायत पर को-एक्टर शीजान खान को हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के सूत्रों ने बताया था कि थाने में पूछताछ के दौरान शीजान सहयोग नहीं कर रहा था और झगड़े को लेकर पूछे जा रहे सवाल पर बयान पलट रहा था।
15 दिन पहले हुआ था बवाल?
तुनिषा के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि तुनीषा और शीजान एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन 15 दिन पहले तुनिषा को पता चला था कि शीजान किसी और लड़की के साथ भी है और उसे धोखा दे रहा है। तुनिषा के करीबियों की मानें तो तुनिषा का इसके बाद शीजान से झगड़ा भी हुआ था। इस वाकये के बाद से वो काफी परेशान थी। कुछ दिनों पहले सेट पर तुनिषा को पैनिक अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भी ले जाना पड़ा था। परिवार का दावा है कि अस्पताल में ही उनकी बेटी ने शीजान के चीटिंग करने के बारे में बताया था।
‘मैं अटल हूं’ से सामने आया पंकज त्रिपाठी का लुक, ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग
तुनिषा हर रोज़ की तरह शनिवार को भी अपने टीवी सीरीयल अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंची थीं। वो मेकअप रूम गईं लेकिन वहीं उन्होंने फांसी लगा ली। दरअसल एक जगह ही दो मेकअप रूम थे, वहीं पर लीड एक्ट्रेस तुनिषा का भी मेकअप रूम था, लेकिन उनका शव शीजान के मेकअप रूम में मिला। बाद में शीजान के साथ सेट के लोगों ने जब काफी कोशिशों के बाद दरावाज़ खोला तो तुनिषा फंदे से लटकी मिली थी।