Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Tunnel Accident: ऑगर मशीन ने 21 मीटर तक मलबा भेदा, श्रमिकों के जल्द बाहर आने की उम्मीद बढ़ी

Uttarakhand Tunnel Collapse

Uttarakhand Tunnel Collapse

उत्तरकाशी में धंसी सुरंग (Sunken Tunnel in Uttarkashi) में फंसे 40 लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव और रहत का कार्य लगातार जारी है। सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में नई और शक्तिशाली ऑगर मशीन (Auger Machine) ने शुक्रवार सुबह तक 21 मीटर मलबे को भेद दिया है। खबरों केे अनुसार, पिछले पांच दिनों से अधिक समय से सुरंग के अंदर फंसे 40 श्रमिकों के जल्द बाहर आने की उम्मीद बढ़ गयी है।

सुरंग में 45 से 60 मीटर तक मलबा जमा है जिसमें ड्रिलिंग की जानी है। योजना यह है कि ड्रिलिंग के जरिए मलबे में रास्ता बनाते हुए उसमें 800 मिमी और 900 मिमी व्यास के कई बड़े पाइप को एक के बाद एक इस तरह डाला जाएगा कि मलबे के एक ओर से दूसरी ओर तक एक वैकल्पिक सुरंग (Silkyara Tunnel) बन जाए और श्रमिक उसके माध्यम से बाहर आ जाएं। इससे पहले, मंगलवार देर रात एक छोटी ऑगर मशीन से मलबे में ड्रिलिंग शुरू की गयी थी, लेकिन इस दौरान भूस्खलन होने से काम को बीच में रोकना पड़ा था। बाद में वह ऑगर मशीन भी खराब हो गयी थी।

चक्रवाती तूफान Midhili की बढ़ी रफ्तार, इन राज्यों पर पड़ेगा असर

इसके बाद भारतीय वायुसेना के C-130 Hercules aircraft के जरिए 25 टन वजनी बड़ी, अत्याधुनिक और शक्तिशाली अमेरिकी ऑगर मशीन (American Auger Machine) दो हिस्सों में दिल्ली से उत्तरकाशी पहुंचाई गयी जिससे बृहस्पतिवार को दोबारा ड्रिलिंग शुरू की गयी। अधिकारियों ने बताया कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को लगातार खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, उन्हें ऑक्सीजन, बिजली, दवाइयां और पानी भी पाइप के जरिए निरंतर पहुंचाया जा रहा है। श्रमिकों से निरंतर बातचीत जारी है और बीच-बीच में उनकी उनके परिजनों से भी बात कराई जा रही है।

Exit mobile version