Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भूकंप में मदद पाकर तुर्की के बदले सुर, भारत की तारीफ में कही ये बात

Turkey

Turkey told India 'friend' after getting help in earthquake

अंकारा। तुर्की (Turkey) में आए भूकंप (Earthquake) के बाद जिस तरह से भारत ने त्वरित मदद भेजी है, वह मदद पाकर तुर्किये के सुर बदल गए हैं। तुर्की ने भारत को ‘दोस्त’ बताकर धन्यवाद दिया है।

तुर्की (Turkey)  में भूकंप आने के बाद पूरी दुनिया से मदद का सिलसिला जारी है किन्तु सबसे पहले जिस देश की मदद तुर्की पहुंची, वह भारत है। इससे पहले कई बार भारत और तुर्की के बीच रिश्तों को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं।

कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जब मामला भारत बनाम पाकिस्तान हुआ तो तुर्की पाकिस्तान के साथ खड़ा दिखा है। अब भूकंप आने के बाद भारत की ओर से पहुंची मदद ने तुर्किये के सुर बदल दिये हैं। भारत की ओर से भेजी गयी मदद के बाद तुर्की ने भारत को शुक्रिया कहा है।

भूकंप का ‘तांडव’, तुर्की-सीरिया में अबतक 4000 से ज्यादा लोगों की मौतें

तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने ट्विटर पर लिखा, ‘दोस्त’ टर्किश और हिंदी में एक आम शब्द है। हमारे यहां एक टर्किश कहावत है, दोस्त करा गुंडे बेली ओलुर यानी जरूरत में काम आने वाला दोस्त ही दोस्त होता है। बहुत बहुत धन्यवाद भारत। सुनेल ने भारत द्वारा भेजी गयी राहत सामग्री के चित्रों के साथ भी ट्वीट किया।

Exit mobile version