तुर्की के स्वास्थ मंत्री फ्रेटेटिन कोका ने कहा कि चीन से आने वाली सिनोवैक बायोटेक के टीके की पहली खेप वहां के सीमा शुल्क विभाग द्वारा रोके जाने के कारण टीके के मिलने में देरी हो सकती है।
श्री कोका ने ट्वीट कर कहा, “बीजिंग सीमा शुल्क विभाग में कोविड-19 मामले के कारण इसके संचालन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इसलिए टीकों के आने में एक से दो दिन की देरी हो सकती है।”
ब्राजील के उपराष्ट्रपति हैमिल्टन मुराव कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट
तुर्की को सिनोवैक टीके की पांच करोड़ खुराक और साथ ही फाइजर और बायोएनटेक के टीके की 4.5 करोड़ खुराक मिलने की उम्मीद है। देश में अधिक जोखिम वाले समूहों में चार चरणों में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम चलाए जाने की उम्मीद है।
कोरोना वायरस महामरी के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की योजना के तहत 31 दिसंबर से चार जनवरी सुबह तक देश में लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।