Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दूसरे के नाम से खाता खोल किया 52 करोड़ रुपये का टर्नओवर

fraud

fraud

मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र के तेलियागंज मोहल्ला निवासी जय प्रकाश केशरी के नाम पर प्रयागराज स्थित एक निजी बैंक के कर्मचारी ने फर्जी खाता खोलकर 52 करोड़ रुपये का टर्नओवर कर डाला।

मामले की जानकारी पीड़ित को तब हुई, जब उनके घर इनकम टैक्स की रिटर्न दाखिल करने के लिए नोटिस आई। उसने तत्काल थाने को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने प्रयागराज का मामला बताकर कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया। यह देख युवक ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।

तेलियागंज मोहल्ला निवासी जय प्रकाश ने बताया कि उसके मोहल्ले के ही एक व्यक्ति प्रयागराज स्थित एक निजी बैंक में कर्मचारी हैं। उसने तीन साल पहले कहा था कि उसको खाता खोलने का टारगेट मिला है। एक खाते की जरूरत है। वह मेरे बैंक में खाता खोलवा लेगा तो उसका टारगेट पूरा हो जाएगा।

मोहल्ले का निवासी होने के कारण युवक ने अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड उसे खाता खोलने के लिए दे दिया। इसके बाद उसने एक फार्म भरवाया। एक सप्ताह बाद कहा कि उसका खाता नहीं खुल पाया इसलिए आधार कार्ड व पेनकार्ड दे दिया। इसी बीच युवक ने अपने परिचितों के माध्यम से फर्जी तरीके से खोले गए खाते से करीब 52 करोड़ रुपये का टर्न ओवर कर लिया। कुछ दिन पहले उसके नाम पर इनकम टैक्स ने नोटिस भेजकर टैक्स जमा करने को कहा तो इसकी जानकारी उसे हुई।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि मामले के जांच के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि यह प्रकरण प्रयागराज का है फिर भी जांच में जो भी मामला प्रकाश में आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version