मुंबई : टेलेविजन एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा को जान से मारने की धमकी मिली है। कुछ महीने पहले उनपर एक जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में वह काफी घायल हो गईं थीं। 18 नवंबर को बाइक पर सवाल एक शख्स ने मालवी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन माल्वी की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। अब उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। एक इंटरव्यू में मालवी ने कहा कि ’18 नवंबर को रात नौ बजे मैं अपने माता पिता के साथ बिल्डिंग के कंपाउंड में टहल रही थी। बाइक पर मास्क पहना एक शख्स मेरे पास आया और मेरे पिता पर चिल्ला कर बोला- योगेश को जल्द जमानत मिल जाएगी, उसके बाद हम दिखाएंगे कि आपके साथ क्या हो सकता है।
टेलेवीजन के मशहूर एक्टर आशीष रॉय का निधन, इलाज के लिए मांगी थी पैसों की मदद
मालवी इस घटना के बाद बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि ‘इसके बाद से मैं सो भी नहीं पा रही हूं और अब जल्द ही घर बदलने के बारे में सोच रही हूं।’ मालवी की तबीयत इस वक्त ठीक नहीं है। वह बाहर तभी जाती हैं जब उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए जाना होता है। डॉक्टर ने उन्हें शाम को टहलने की सलाह दी है। मालवी ने कहा कि ‘मुझ पर हमले के बाद मेरी लोअर बॉडी की एक्सरसाइज जरूरी है जो कि स्थिर हो गई है। उम्मीद है उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।