Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस का 38 की उम्र में निधन, कैंसर से हार गईं जंग

Priya Marathe

Priya Marathe

फेमस एक्ट्रेस प्रिया मराठे (Priya Marathe) का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन की खबर ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है। सिर्फ 38 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं और रविवार तड़के सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया। प्रिया (Priya Marathe) के जाने के बाद से ही उनके फैंस और करीबियों के बीच पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो उठी हैं। प्रिया का मुंबई में मीरा रोड स्थित घर पर निधन हो गया।

दो बार हुआ था कैंसर

प्रिया (Priya Marathe) को कुछ सालों पहले कैंसर हुआ था। वो कैंसर से रिकवर भी कर रही थीं। लेकिन कुछ समय पहले फिर एक बार कैंसर उनकी बॉडी में फैलने लगा और उनके शरीर ने ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया। शनिवार 31 अगस्त को एक्ट्रेस ने आखिरी सांस ली

Exit mobile version