Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टीवी स्टार गुरमीत चौधरी ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

TV star Gurmeet Chaudhary took the first dose of Corona vaccine

TV star Gurmeet Chaudhary took the first dose of Corona vaccine

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। जिसके बाद से सभी भयभीत हो गए है। अस्पतालों में दवाइयों की कमी और दिन प्रतिदिन बढ़ते केसेस लोगों को डरा रहें हैं। जिसके बाद से हि सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की ओर अपना रुख किया है। अब एक के बाद एक सितारें टीकाकरण करा रहें हैं। अभी हाल ही में अभिनेता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने शनिवार को कोविड के टीके का पहला शॉट लेते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की सभी को कोविड की खुराक लेने के लिए प्रोत्साहित किया। “हैशटैगगोटवैक्सीनेटिड कृपया किसी भी प्रकार के ‘इस या उस’ विचार या समाचार की प्रतीक्षा न करें, टीकाकरण न केवल आपके लिए बल्कि आपके सभी परिवेशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, यह इस बात का सबसे बड़ा तरीका है कि आप किस तरह से हैशटैगभारत की मदद कर सकते हैं।

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हुए कोरोना संक्रमित

 

आगे वो कहते हैं कि आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है, अपने आप को टीकाकरण करवाने के लिए कृपया रजिस्टर करें अपने आप को निकटतम उपलब्ध केंद्रों/अस्पतालों में शेड्यूल करें। स्लॉट दिखने में समय लग सकता है लेकिन यह दिखाई देगा। उन्होंने अपने पहले शॉट के दौरान उनकी एक तस्वीर के साथ लिखा हैशटैग इंडियाविलहील हैशटैग बेटरटुगेदर हैशटैग इंडियाटुगेदर हैशटैग दिया।

न्यूजीलैंड नहीं जा पाएंगे टिम सेफर्ट, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

 

बता दे उनकी पत्नी, अभिनेत्री देबिना बैनर्जी ने भी शुक्रवार रात टीकाकरण करवाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी। उन्होंने ने लिखा, “कभी भी नहीं सोचा था कि मुझे टीकाकरण” कराना योग्य “होगा” एक बार में उत्तेजना मिश्रित भावनाएं।  लेकिन यह वही है जो। इस समय स्थिति में महत्वपूर्ण है कि हम इससे गुजर रहे हैं, यह हमारे लिए हमारे आस-पास के लोगों के लिए यह सबसे अच्छा काम कर सकते हैं। चलिए चेन को तोड़ते हैं बिना किसी डर के आगे बढ़ते हैं टीका लगाते हैं कि मत सोचो “की पेहले ये लोग कर ले फिर हम करेंगे”।

 

Exit mobile version