Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टीवी स्टार जैस्मिन भसीन ने जाहिर की अली के परिवार के साथ रहने की खुशी

TV star Jasmin Bhasin expressed happiness to be with Ali's family

TV star Jasmin Bhasin expressed happiness to be with Ali's family

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके जैस्मिन भसीन(Jasmin Bhasin) और अली गोनी(Aly Goni) अब टीवी के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। दोनों की केमिस्ट्री इतनी शानदार है कि इसे देखते हुए दोनों के 2 गानें रिलीज हो गए हैं। वे काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन बिग बॉस 14 के दौरान दोनों ने इस बात को कन्फर्म किया था। बता दे अली तो पहले से ही जानते थे कि वह जैस्मिन से प्यार करते हैं, लेकिन जैस्मिन ने इसे एक्सेप्ट करने में थोड़ा समय लिया।

डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

इतना ही नहीं बिग बॉस के बाद जैस्मिन, अली गोनी के साथ उनके घर जम्मू-कश्मीर चली गई थीं। दोनों कई दिनों तक वहां साथ रहे। लेकिन अब वे अली के परिवार के साथ रहने के अपने एक्सपीरियंस पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘परिवार के साथ रहने में मजा आया। कोविड के दौरान जहां सभी अकेला महसूस कर रहे थे, लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि मुझे पूरा परिवार मिला। हमने सही समय पर जम्मू जाने का फैसला लिया और इसी वजह से हमें इस मुश्किल समय में परिवार का साथ मिला।’

खाली प्लॉट में निर्वस्त्र हालत में मिला महिला का शव, मचा हड़कंप

अली के परिवार के साथ बॉन्ड पर जैस्मिन ने कहा, ‘अली के परिवार को मैं पिछले 3 साल से जानती हूं। हमारे बीच कोई फॉर्मैलिटी नहीं है। हम परिवार की तरह हैं और हमेशा एक-दूसरे के साथ हैं। अली का परिवार काफी कूल है। वे प्यारे हैं और बहुत ही अच्छे हैं। उनके साथ काफी मजा आता है।’

 

Exit mobile version